कोलकाता एयरपोर्ट से तीन और विमान निकले, बनेगा रेस्टोरेंट और शूटिंग सेट

kolkata,
कोलकाता एयरपोर्ट
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : एयरपोर्ट से तीन और विमानों को विशाल 18-पहिया ट्रकों पर लादकर उत्तर भारत के विभिन्न शहरों की ओर रवाना किया गया। इन विमानों को रेस्टोरेंट, फिल्म शूटिंग सेट, शहर के लैंडमार्क, मनोरंजन पार्क और अनोखे ऑफिस स्पेस के रूप में बदला जाएगा। दिल्ली की एक कंपनी ने इन एयरबस ए 319 विमानों के ढांचे खरीदे हैं। पिछले साल भी इस कंपनी ने कोलकाता से पांच विमानों के ढांचे खरीदे थे। इस साल तीन और विमानों को खरीदा गया, जिनमें से एक को जनवरी में, दूसरे को पिछले हफ्ते और तीसरे को गुरुवार तड़के एयरपोर्ट से निकाला गया।

कहां गए विमान

कंपनी के अधिकारी ने बताया कि एक विमान मेरठ (उत्तर प्रदेश) और दूसरा बहरोड़ (राजस्थान) भेजा गया है, जबकि गुरुवार को निकाले गए विमान को दिल्ली के गोदाम में रखा जाएगा। कंपनी पिछले 9 वर्षों में कोलकाता, कोयंबटूर, चेन्नई समेत कई जगहों से 25 विमानों को खरीद चुकी है। ये विमान अब रेस्टोरेंट और ऑफिस स्पेस के रूप में काम कर रहे हैं। कंपनी जल्द ही गोवा और सोनीपत में भी विमान-थीम वाले रेस्टोरेंट शुरू करने की योजना बना रही है।

एयरपोर्ट के लिए क्यों जरूरी थी सफाई

एयर इंडिया अधिकारियों के अनुसार, ये विमान 2005 में भारतीय एयरलाइंस के बेड़े में शामिल हुए थे और सेवा से हटा दिये गये थे लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़े थे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि विमानों को हटाने से एयरपोर्ट के विस्तार में मदद मिलेगी और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

ट्रांसपोर्टेशन के दौरान हंगामा

गुरुवार को तीसरे विमान को जब एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया, तो जेसोर रोड पर भारी जाम लग गया। इस दौरान वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे एयरपोर्ट प्रशासन को सफाई देनी पड़ी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in