

कोलकाता : जमालपुर पोस्ट ऑफिस से लाखों रुपये गबन करने के एक मामले में सीआईडी की एंटी-चीटिंग शाखा ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम हृदय रंजन माइती (73) है। सीआईडी अधिकारियों ने उसे जमालपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर 3 दिसंबर 2023 को जमालपुर हाटतल्ला के निवासी सुरजीत पाल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में उसने और उनके परिजनों ने जमालपुर उप-डाकघर में कुल 12 लाख 20 हजार की टर्म डिपॉजिट करवायी थी। शिकायतकर्ता का आरोप था कि तत्कालीन उप-डाकघर के पोस्टमास्टर ने पूरी रकम का गबन कर लिया था। प्रारंभिक जांच से असंतुष्ट सुरजीत पाल ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और एक रिट पिटीशन दायर की। मामले की सुनवाई के दौरान 13 फरवरी को हाई कोर्ट ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीआईडी की एंटी-चीटिंग शाखा को सौंपने का निर्देश दिया। वहीं सीआईडी अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए मंगलवार को डाकघर के एजेंट हृदय रंजन माइती को गिरफ्तार कर लिया। सीआईडी सूत्रों के अनुसार अभियुक्त एजेंट फर्जी पासबुक और जाली दस्तावेजों के माध्यम से लोगों की जमा राशि का गबन करने में संलिप्त था।