आईपीएल के बाद अब सबकी नजरें बंगाल प्रो टी-20 लीग पर

जॉय भट्टाचार्य के साथ एक दमदार सत्र ने बढ़ाया लीग का महत्व
आईपीएल के बाद अब सबकी नजरें बंगाल प्रो टी-20 लीग पर
Published on

कोलकाता : भारत में आधुनिक खेलों को आकार देने में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाने वाले जॉय भट्टाचार्य मुर्शिदाबाद किंग्स एंड कुईन्स फ्रैंचाइजी के खिलाड़ियों, प्रबंधन और क्रिकेट प्रेमियों के साथ एक विशेष मीट एंड ग्रीट और टॉक शो में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति ने बंगाल प्रो टी-20 क्रिकेट लीग सीजन 2 के महत्व को और बढ़ा दिया। आईपीएल के बाद अब सबकी नजरें बंगाल के इस हाई-एनर्जी फ्रैंचाइजी टूर्नामेंट-बंगाल प्रो टी-20 लीग पर है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) द्वारा आयोजित यह लीग अपने बहुप्रतीक्षित दूसरे संस्करण के साथ लौटी है।

बंगाल के आईपीएल के नाम से मशहूर इस लीग में पुरुष और महिला दोनों प्रारूपों में शीर्ष घरेलू प्रतिभाओं को उतारा गया है, जिसमें आठ प्रतिस्पर्धी फ्रेंचाइजी खिताब जीतने की होड़ में हैं। जेजे स्पोर्ट्स के बैनर तले मुर्शिदाबाद की दोहरी फ्रैंचाइजी के सह-मालिक प्रतीक जालान (जालान बिल्डर्स) और यश जैन (प्रीतम इलेक्ट्रिकल्स) हैं। मौजूदा पुरुष चैंपियन मुर्शिदाबाद किंग्स अपना खिताब बचाने के लिए मैदान में है जबकि महिला लीग में गौरवशाली उपविजेता कुईन्स, दृढ़ संकल्प और धैर्य के साथ ट्रॉफी पर नजर गड़ाए हुए है।

जालान बिल्डर्स के सह-मालिक और निदेशक प्रतीक जालान ने कहा कि उनका यह प्रयास मुर्शिदाबाद के लिए एक विरासत बनाने के बारे में है। यह क्रिकेट से भी बढ़कर है। हमारे खिलाड़ी लचीलापन, टीमवर्क और उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। हमने जो बनाया है, उस पर हमें गर्व है और आगे जो होने वाला है, उसके लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं। कोच सौरभ सरकार और प्रबल दत्ता के नेतृत्व में, दोनों टीमें अपने प्रशंसकों को प्रेरित करने के लिए तैयार हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in