Actress Suicide : अब इस मशहूर अभिनेत्री ने की आत्महत्या

फाइल पिक
फाइल पिक
Published on

कोलकाता : टेलिविजन इंडस्ट्री में ‌एक बार फिर शोक की लहर दौड़ पड़ी है। एक बार फिर एक एक्ट्रेस की आत्महत्या को लेकर सनसनी मच गई है। सुष्मिता दास नाम की एक उभरती हुई अभिनेत्री का लटकता हुआ शव हरिदेबपुर थाना क्षेत्र में उसके घर से बरामद किया गया। एक्ट्रेस 21 साल की थी। घर पूर्वी मेदिनीपुर के सुताहाटा में है। वह धारावाहिकों में छोटी भूमिकाएं निभाती थी। हरिदेबपुर में बनमाली बनर्जी रोड पर एक मकान में किराये पर रहती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 8:22 बजे एक्ट्रेस के एक्टिंग टीचर संजय नस्कर सुष्मिता के घर आए और जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उन्हें उनका लटका हुआ शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मकान मालिक ने 100 नंबर डायल किया। तभी पुलिस आई और एक्ट्रेस की लटकती लाश बरामद की।
पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया शव
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या कुछ और। सुष्मिता के घर से मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि वह संजय नस्कर के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन सुष्मिता ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि संजय के दूसरी लड़कियों के साथ संबंध थे। एक्ट्रेस एक्टिंग और पढ़ाई के लिए कोलकाता आई थीं। हरिदेबपुर थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हादसा तनावपूर्ण संबंधों के कारण हुआ है। इससे पहले भी एक्ट्रेसेस की आत्महत्या से टेली जगत में हड़कंप मच गया था। इससे पहले टॉलीवुड में पल्लवी दे, विदिशा दे मजूमदार जैसी अभिनेत्रियों ने आत्महत्या कर ली थी और इन आत्महत्याओं के पीछे उनका कम समय में विलासितापूर्ण जीवन, आर्थिक परेशानी, नौकरी के अवसर न मिलना, धोखाधड़ी आदि हैं। हरिदेबपुर थाने की पुलिस सुष्मिता डे की आत्महत्या मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in