अगर आप जाने वाले हैं Acropolis Mall तो ये खबर है आपके लिए …

अगर आप जाने वाले हैं Acropolis Mall तो ये खबर है आपके लिए …

Published on

कोलकाता : कसबा का राजडांगा स्थित एक्रोपोलिस मॉल फिलहाल नहीं खुल रहा है। इसे दमकल की जांच पूरी होने तक बंद रखा जाएगा। शनिवार को मॉल में निरीक्षण करने पहुंचे डीजी (फायर) जगमोहन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ दिनों तक मॉल को बंद रखा जाएगा। मॉल के थर्ड फ्लोर पर आग लगी थी उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है। दमकल विभाग के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद विभाग का क्लीयरेंस मिलने पर ही मॉल को खोला जाएगा। इसके बाद मॉल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत में भी समय लगेगा। मॉल के दोबारा पूरी तरह ऑपरेशनल होने में अभी एक से दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। हालांकि मॉल की ऊपरी मंजिल पर स्थित ऑफिसों को दोबारा जल्द चालू किया जा सकता है। इन ऑफिसों के प्रवेश और निकासी मार्ग मॉल से बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में ऑफिसों को दोबारा दमकल सहित अन्य एजेंसियों की अनुमति मिलने के बाद खोला जा सकता है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in