

कोलकाता : महानगर में डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर एक व्यक्ति से 1.02 करोड़ रुपये ठग लिये गये। मामले की जांच करते हुए कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त भास्कर बरुआ को असम के कुमारगांव इलाके से पकड़ा है। सोमवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 4 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 1.02 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी। व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया था कि जालसाज ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर फोन किया और उसका नाम मनी लॉण्ड्रिंग सहित अन्य मामलों में होने का भय दिखाकर उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी। उसे गिरफ्तार नहीं करने के एवज में उसके पास से कई किस्तों में 1.02 करोड़ रुपये वसूल लिये। जांच में पुलिस को पता चला कि पुरुषोत्तम पाल और भास्कर बरुआ के ज्वाइंट अकाउंट में 39 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं। उक्त तथ्य के आधार पर पुलिस ने पहले पुरुषोत्तम पाल को पकड़ा था। पुरुषोत्तम से पूछताछ के बाद पुलिस ने भास्कर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस भास्कर से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है।