

कोलकाता : महानगर में एक 9 साल की बच्ची को चॉकलेट दिलाने का लालच देकर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना मोचीपाड़ा थानांतर्गत बीबी गांगुली स्ट्रीट की हैै। अभियुक्त का नाम अर्कज्योति कुंडू उर्फ छोटका (22) है। शुक्रवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 12 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार बीबी गांगुली स्ट्रीट की रहनेवाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि उसके पड़ोस में रहनेवाले छोटका नामक युवक ने उसकी 9 साल की बेटी से दुष्कर्म किया है। आरोप है कि 4 जून से पहले कई बार चॉकलेट दिलाने का लालच देकर अभियुक्त ने बच्ची से दुष्कर्म किया है। आरोप है कि अभियुक्त ने बच्ची को चुप रखने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी थी। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।