सांसद अभिषेक ने डायमंड हार्बर में सेवाश्रय-2 मॉडल कैंप का दौरा किया

आईसीयू सुविधा के साथ पहला दो-मंजिला मॉडल कैंप लाभार्थियों की संख्या 3.5 लाख के पार
सांसद अभिषेक बनर्जी सेवाश्रय श‌िविर के परिदर्शन के दौरान मरीजों से बातचीत करते हुए
सांसद अभिषेक बनर्जी सेवाश्रय श‌िविर के परिदर्शन के दौरान मरीजों से बातचीत करते हुए
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सेवाश्रय-2 मॉडल कैंप का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने इस स्वास्थ्य पहल के व्यापक प्रभाव को रेखांकित किया, जिसके माध्यम से अब तक डायमंड हार्बर के सभी सेवाश्रय कैंपों में 3.5 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिल चुका है। डायमंड हार्बर का सेवाश्रय मॉडल कैंप अपनी उत्कृष्ट आधारभूत संरचना और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाओं के लिए विशेष रूप से जाना जाता है। यह पहला दो-मंजिला सेवाश्रय मॉडल कैंप है, जिसे एक ही छत के नीचे सुचारु रोगी प्रबंधन और समग्र सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। कैंप में आईसीयू सुविधा भी उपलब्ध है, जो उन्नत एवं आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं पर इस पहल के फोकस को दर्शाती है। दौरे के दिन आईसीयू में तीन मरीजों का इलाज चल रहा था। अभिषेक की परिकल्पना से शुरू हुआ सेवाश्रय कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क, आवश्यक एवं उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर एक कदम आगे बढ़ता है। स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ कैंप में दिव्यांगजनों के लिए ट्राइसाइकिल का वितरण भी किया गया, जो समावेशी सहयोग और गतिशीलता के प्रति इस पहल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कैंप के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में लोग अपने “घरेर छेले” की एक झलक पाने के लिए कतारों में खड़े नजर आए। इस अवसर पर नदी में एक विशेष सेवाश्रय-थीम आधारित नाव भी सजाई गई थी, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। तेजी से बढ़ते दायरे और अभिनव मॉडल के साथ, सेवाश्रय बंगाल में सुलभ, संवेदनशील और जन-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्र में नये मानदंड स्थापित करता जा रहा है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in