विमान हादसे पर अभिषेक बनर्जी ने जताया दुख, पारदर्शी जांच की मांग

मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
Abhishek Banerjee
Abhishek Banerjee
Published on

कोलकाता: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस हादसे को लेकर गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अभिषेक ने सोशल मीडिया पर लिखा, अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान की दुखद दुर्घटना से मैं अत्यंत मर्माहत हूं। यह बेहद दिल तोड़ देने वाली घटना है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस हादसे की व्यापक और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा, इस त्रासदी के कारणों की पूरी और निष्पक्ष जांच भारत सरकार को अवश्य करानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। सांसद ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा, मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं और मृतकों के परिजनों को इस अपार दुख से उबरने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in