

सन्मार्ग संवाददाता
अलीपुरदुआर : तृणमूल के वरिष्ठ नेता व सांसद अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान कथित अवैध मतदाताओं के नाम हटाने को लेकर शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को "वैनिश कुमार" कहा और भाजपा सांसदों की तुलना "सांप" से की, जो अंततः उन लोगों पर हमला करेंगे, जिन्होंने उन्हें वोट दिया था। बनर्जी ने उत्तर बंगाल में भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले अलीपुरदुआर में एक रैली को संबोधित किया। बनर्जी ने अपने 19 दिवसीय राज्यव्यापी अभियान 'अबार जीतबे बांग्ला' (बंगाल फिर जीतेगा) के दौरान निर्धारित 26 रैलियों में से दूसरी रैली को संबोधित किया।
राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आने के मद्देनजर टीएमसी ने निर्वाचन आयोग और भाजपा दोनों पर अपना हमला तेज कर दिया है। बनर्जी ने मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर निर्वाचन आयोग पर सीधा निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पात्र मतदाताओं को मनमाने ढंग से सूची से हटाया जा रहा है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा, ‘‘क्या आप ज्ञानेश कुमार को जानते हैं? वह एक जादूगर हैं। वह मतदाता सूची से जीवित प्राणियों को गायब कर सकते हैं और मुर्दों को चला सकते हैं। अब वह 'वैनिश कुमार' हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि टीएमसी नेता चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करते हुए दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के कार्यालय गए थे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमने उनसे जानकारी उपलब्ध कराने, सब कुछ सार्वजनिक करने को कहा था। लेकिन अब जादू हो रहा है। जीवित नागरिक गायब हो रहे हैं।’’ बनर्जी ने एसआईआर प्रक्रिया की तुलना नोटबंदी से करते हुए नरेन्द्र मोदी सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। टीएमसी सांसद बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘दस साल पहले लोगों को सपने दिखाकर कतारों में खड़ा किया गया था। तब से काले धन की मात्रा बढ़ गई है।
दस साल बाद, लोगों को फिर से कतारों में खड़ा किया जा रहा है। पहले लोग सरकार चुनते थे। अब सरकार यह तय करना चाहती है कि कौन मतदाता होगा।’’ बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए मतदाताओं को भाजपा पर भरोसा ना करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सांसद और सांप एक जैसे हैं। अपने घर के पीछे एक-दो सांप छोड़ दीजिए, सांप तो सांप ही रहेगा। वह आपके द्वारा दिया गया दूध पीएगा और केले खाएगा, लेकिन फिर भी आपको डंस लेगा।’’ वर्ष 2019 से अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद चुने जाते रहे हैं।
उन्होंने कहा, "इस बार पुरानी सोच को बढ़ावा ना दें। टीएमसी को मौका दें। अगर हम आपके लिए काम करने में विफल रहते हैं, तो अगली बार हमें हटा दें।’’ बनर्जी ने मतदाताओं से मतदान के दौरान बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए उनसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का उपयोग करने को कहा ताकि लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर करने वालों को ‘‘सबक सिखाया जा सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संविधान बदलने की चाह रखने वालों को अंततः सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा।’’ वर्ष 2019 से भाजपा की महत्वपूर्ण बढ़त वाले अलीपुरद्वार जिले पर ध्यान केंद्रित करते हुए, बनर्जी ने इसे उत्तर बंगाल में टीएमसी की वापसी की रणनीति के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, ‘‘इस बार अलीपुरद्वार को आगे रहना होगा।
टीएमसी को सभी बूथ पर जीत हासिल करनी होगी। एक भी बूथ नहीं छोड़ना है।’’ उन्होंने भाजपा पर पश्चिम बंगाल में कल्याणकारी योजनाओं, विशेष रूप से महिलाओं के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना में कटौती करने का प्रयास करने का आरोप लगाया और मतदाताओं को उनके अधिकारों पर हमले को लेकर आगाह किया। उन्होंने 2026 के चुनाव को निर्णायक बताते हुए दावा किया, ‘‘अगर आप अभी पलटवार नहीं करते हैं, तो वे आपके मतदान के अधिकार छीनने की कोशिश करेंगे।’’ बनर्जी ने भाजपा शासित राज्यों पर भी निशाना साधा और मध्य प्रदेश में हाल में "दूषित" पेयजल से कथित तौर पर हुई मौतों का उल्लेख किया। उन्होंने सवाल किया, ‘‘जो लोग पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा सकते, क्या वे आपको रहने के लिए छत देंगे?’’