

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और वर्तमान सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय की हालत में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन वे अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं। उनका इलाज अलीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। जहां वे आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 63 वर्षीय अभिजीत गंगोपाध्याय को 14 जून की रात उल्टी, पेट दर्द और सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उन्हें एक्यूट पैंक्रियाटाइटिस और गैस्ट्रोइंटेस्टिनल सेप्सिस से ग्रसित पाया गया। हॉस्पिटल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में उनकी स्थिति में सुधार हुआ है। उनकी चिकित्सा एक मल्टीस्पेशलिटी टीम द्वारा की जा रही है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक और सीईओ रूपक बरुआ ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अब भी गंभीर मानी जा रही है। हमारी टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। वहीं सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे। अस्पताल से निकलने के बाद सुकांत मजुमदार ने कहा कि डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। हमें उम्मीद है कि उन्हें बहुत जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। ऐसा लगता है कि उन्हें कम से कम 10 दिन और अस्पताल में रहना होगा। ऐसी बीमारियों के लिए लंबे इलाज की जरूरत होती है।