

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
दक्षिण 24 परगना : महेशतल्ला में नशे की हालत में हुए झगड़े ने एक युवक की जान ले ली। मंगलवार देर रात महेशतल्ला थाना क्षेत्र के जिंजिरा बाजार, गोपालपुर मालीपाड़ा में हुई इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया। मृतक की पहचान बरुण मंडल (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो भाइयों, चिरंजीत मित्र और शुभंकर मित्र को गिरफ्तार किया है। दोनों को अदालत में पेश करने के बाद 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वार्ड नंबर 13 में काली पूजा के आयोजन के दौरान रात करीब 11 बजे पूजा पंडाल के सामने बरुण और दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। तीनों नशे में थे। विवाद इतना बढ़ गया कि चिरंजीत और शुभंकर ने बरुण को सड़क पर गिराकर लाठियों और मुक्कों से बेरहमी से पीटा। आरोप है कि दोनों ने बरुण के सीने पर कई लातें भी मारीं। स्थानीय लोगों ने घायल बरुण को तुरंत विद्यासागर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महेशतल्ला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि झगड़े के दौरान धक्का-मुक्की में बरुण सड़क पर गिर गया था, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की गई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती है। मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विवाद का मूल कारण क्या था। डायमंड हार्बर पुलिस के एडिशनल एसपी जाेनल मितुन कुमार दे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मृतक की पत्नी की शिकायत के बाद घटना की जांच की जा रही है।