कोलकाता में 30 से शुरू होगा तीन दिवसीय भव्य व्यापार एक्सपो

बंगाल में व्यापारियों का महाकुंभ
कोलकाता में 30 से शुरू होगा तीन दिवसीय भव्य व्यापार एक्सपो
Published on


सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :
पश्चिम बंगाल की व्यापारिक राजधानी कोलकाता में 30 जनवरी से “व्यापारियों का महाकुंभ – व्यापार एक्सपो” का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। यह तीन दिवसीय मेगा आयोजन बिस्वा बंगला एग्ज़िबिशन सेंटर, राजारहाट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य एवं देशभर से प्रमुख उद्योगपति, कारोबारी, विशेषज्ञ और नवउद्यमी भाग लेंगे।

इस व्यापार एक्सपो की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ देश के जाने-माने महारथी वक्ता (Celebrity Speakers) मंच साझा करेंगे और व्यापार को सरल, प्रभावी और आधुनिक तरीकों से आगे बढ़ाने के व्यावहारिक सूत्र प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) और बिज़नेस ऑटोमेशन जैसे समकालीन विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से उद्यमियों को यह मार्गदर्शन दिया जाएगा कि वे अपने व्यवसाय को 10X तक कैसे विकसित कर सकते हैं।

कोलकाता की धरती पर दूसरी बार आयोजित हो रहा यह “व्यापारियों का महाकुंभ” एक ऐसा ऐतिहासिक मंच होगा, जहाँ एक ही छत के नीचे बंगाल के बड़े उद्योगपति, सफल कारोबारी और बिज़नेस एक्सपर्ट्स एकत्रित होंगे। इस एक्सपो में लगभग 175 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें विभिन्न उद्योगों से जुड़े उत्पाद, सेवाएँ, तकनीकी समाधान और नए व्यावसायिक अवसर प्रदर्शित किए जाएंगे।

आयोजकों के अनुसार, व्यापार एक्सपो केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि एक सामाजिक और आर्थिक मिशन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना और बंगाल के बिज़नेस इकोसिस्टम को और अधिक सशक्त बनाना है।

तीन दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में सभी व्यापारियों, उद्यमियों, स्टार्टअप्स और युवाओं का हार्दिक स्वागत है, जो अपने व्यवसाय को नए विचारों, आधुनिक तकनीक और अपडेटेड रणनीतियों के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं।

इस महत्वपूर्ण आयोजन को जन-जन तक पहुँचाने में प्रतिष्ठित समाचार पत्र Sanmarg का सहयोग सदैव सराहनीय और प्रभावशाली रहा है ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in