जालसाजी का नया तरीका, बैंक अकाउंट किराए पर दिया और ठग लिया, जाने पूरा मामला

बैंक प्रबंधन ने देखा कि एक बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपये जमा होने के बाद उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया। संदेहास्पद लेनदेन को देखते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। जांच में पता चला ......
सांकेतिक तस्वीर AI Generated Image
सांकेतिक तस्वीर AI Generated Image
Published on

कोलकाता : राजाबागान थाना ने बुधवार रात खुर्शीद आलम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम खुर्शीद है। आरोप है कि वह साइबर जालसाजों को बैंक खाते किराए पर देकर उनके लिए पैसे निकालने का काम करता था। उसके खिलाफ दो लाख रुपये एटीएम से निकालकर ठगों तक पहुंचाने का आरोप लगा था। घटना की शुरुआत हुई राजाबागान इलाके के एक सरकारी बैंक से।

बैंक प्रबंधन ने देखा कि एक बैंक अकाउंट में 5 लाख रुपये जमा होने के बाद उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया। संदेहास्पद लेनदेन को देखते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी। जांच में पता चला है कि यह खाता सलमा बीबी नामक एक महिला के नाम पर खोला गया है। सिर्फ एक ही नहीं, दो अलग-अलग बैंकों में उनके नाम से खाते खोले गए थे। सलमा बीबी से पूछताछ में पता चला कि स्थानीय एक व्यक्ति ने उन्हें लालच दिया था कि बैंक खाता किराए पर देने पर पैसे मिलेंगे।

उसके कहने पर उन्होंने दो खाते खुलवा दिए, लेकिन पासबुक, एटीएम कार्ड या कोई दस्तावेज उन्हें नहीं दिया गया। जांच में सामने आया कि जमा किए गए पांच लाख रुपये एटीएम से निकाले गए थे। एटीएम की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित खुर्शीद की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह साइबर जालसाज गिरोह से जुड़ा है और उसका काम था एटीएम के माध्यम से पैसे निकालना। खाते खुलवाने और दस्तावेज जुटाने का काम दूसरे लोग किया करते हैं। पुलिस को उससे ऐसे कई नाम मिले हैं, जिनकी तलाश जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in