नोनाडांगा बस्ती में भीषण अग्निकांड, कई घर जलकर खाक

दर्जनों परिवार बेघर
नोनाडांगा बस्ती में भीषण अग्निकांड, कई घर जलकर खाक
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनाडांगा इलाके में बुधवार शाम एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। नोनाडांगा स्थित मातंगिनी कॉलोनी नामक बस्ती में शाम करीब 6.20 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कई झुग्गियां उसकी चपेट में आ गईं। पूरा इलाका घने काले धुएं से ढंक गया, जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई होने लगी। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआती तौर पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन हालात को देखते हुए एक-एक कर कुल 11 दमकल इंजनों को घटनास्थल पर भेजना पड़ा।

घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। संकरी गलियों और पास-पास बने घरों की वजह से राहत कार्य में बाधाएं आईं। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को खाली करवाया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। स्थानीय निवासी भी बाल्टी और पानी के अन्य साधनों से आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद करते नजर आए।

इस अग्निकांड में कई झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जिससे अनेक परिवारों का सारा सामान नष्ट हो गया। सर्द शाम में अचानक घर उजड़ जाने से पीड़ित परिवारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, जो राहत की बात मानी जा रही है।

आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आग लगने के दौरान कई गैस सिलिंडरों में विस्फोट हुआ, जिससे आग और अधिक विकराल रूप लेती चली गई। पुलिस और दमकल विभाग की ओर से मामले की जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in