महेशतल्ला में वाहन सर्विस सेंटर में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

दमकल की तत्परता से बचीं कई जानें, फॉरेंसिक जांच के आदेश
महेशतल्ला के इसी गैरेज के अंदर भयावह आग लगी थी
महेशतल्ला के इसी गैरेज के अंदर भयावह आग लगी थी
Published on



रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

महेशतल्ला: लक्ष्मी पूजा की रात महेशतल्ला के रामपुर इलाके में स्थित एक प्रसिद्ध वाहन कंपनी के सर्विस सेंटर में अचानक भीषण आग लग गई। घटना सोमवार रात लगभग 9 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले एक चार पहिया वाहन में आग लगी, जो तेजी से फैलते हुए पास खड़ी अन्य 7 से 8 गाड़ियों तक पहुंच गई। देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया और वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उनकी तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यदि दमकल थोड़ी और देर से पहुंचती, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। सर्विस सेंटर में मौजूद बैटरियों के कमरे तक यदि आग पहुंच जाती, तो विस्फोट की आशंका भी थी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही महेशतल्ला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सर्विस सेंटर के अंदर घटनास्थल पर सील कर दिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि आग लगने का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह शॉर्ट सर्किट से लगी थी। पुलिस और दमकल विभाग पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच में जुटे हुए हैं। महेशतल्ला के तृणमूल नेता सुभाश‌िष दास ने कहा कि आग लगी के बाद दमकल विभाग ने काफी सराहनीय काम किया है। इस वजह से आग को नियंत्रित किया जा सका है। इस आग लगी में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल इलाके में आतंक का माहौल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in