कोलकाता : प्रगति मैदान थानांतर्गत धापा, माठपुकुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में बुधवार को भयावह आग लग गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब 3.15 बजे स्थानीय लोगों ने गोदाम से आग की लपटें निकलती देखीं। देखते ही देखते आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। प्लास्टिक गोदाम में भारी मात्रा में पुराने प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील पदार्थ थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोदाम में लगातार विस्फोट जैसी आवाजें भी सुनाई दीं थी। लगभग 2000 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल का हिस्सा धधकते हुए आग की लपटों में घिर गया। गोदाम के पास स्थित झोपड़ियों में भी आग के फैलने से कई घर जलकर खाक हो गए। आग इतनी भयावह थी कि पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। आग को तेजी से बढ़ता देख पहले स्थानीय लोग खुद ही आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल के पांच इंजन पहुंचे। हालांकि, संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाली बस्ती के कारण दमकल की गाड़ियों को इलाके के अंदर तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा जिस वजह से शुरू में केवल पानी के पाइपों के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया गया। हालांंकि, बाद में हॉज पाइप के जरिए करीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलाके की जर्जर स्थिति, संकरी गलियां और भारी मात्रा में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जा रही है।