डीप डाइविंग की ट्रेनिंग लेने आया था ओडिशा पुलिस का कांस्टेबल

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कोलकाता: गरियाहाट थानांतर्गत हिंदुस्तान पार्क स्थित एक किराये के कमरे में फंदे से लटकता पाया गया ओडिशा पुलिस का कांस्टेबल सुब्रत कुमार साहू कोलकाता में डीप डाइविंग की ट्रेनिंग के लिए आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुब्रत कुमार साहू ओडिशा के क्योंझर जिले से प्रशिक्षण के लिए हाल ही में कोलकाता आया था। मंगलवार को जब वह ट्रेनिंग सेंटर नहीं पहुंचा, तो उसकी तलाश शुरू हुई। ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों ने उसके ठिकाने का पता लगाया और कमरे में पहुंचने पर उसे फंदे पर लटका पाया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो ओड़िया भाषा में लिखा गया है। सुसाइड नोट में क्या लिखा गया है, यह स्पष्ट नहीं है। इसलिए उसे ओडिशा पुलिस को भेजा गया है ताकि उसका सही अनुवाद कर कारणों का पता लगाया जा सके। विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असल वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या की संभावित वजहों और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in