कोहरे में या​त्रियों को न हो दिक्कत, तैयारी शूरू

कोलकाता में कोहरे की तैयारी को लेकर समन्वय बैठक आयोजित
कोलकाता एयरपोर्ट डायरेक्टर विक्रम सिंह एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए
कोलकाता एयरपोर्ट डायरेक्टर विक्रम सिंह एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आगामी कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोलकाता में कोहरे से निपटने की तैयारियों की समीक्षा हेतु एक व्यापक समन्वय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सभी संबंधित हितधारकों की भागीदारी के साथ एक समन्वित ड्राई रन के रूप में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान सभी सहभागी एजेंसियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों की स्पष्ट पहचान की गई तथा उन्हें दोहराया गया। कोहरे की स्थिति में उत्पन्न होने वाली प्रमुख परिचालन चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान हेतु आवश्यक सुधारात्मक उपायों पर विचार कर उन्हें संबोधित किया गया।

एयरलाइंस, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD), एयर ट्रैफिक कंट्रोल, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों तथा अन्य आंतरिक हितधारकों के बीच अग्रिम योजना और घनिष्ठ समन्वय पर विशेष जोर दिया गया। सटीक और समय पर मौसम संबंधी जानकारी के प्रसार को परिचालन व्यवधानों और यात्रियों की असुविधा को न्यूनतम करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया।

यात्रियों के साथ सक्रिय और पारदर्शी संचार सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि उन्हें कोहरे की स्थिति में उड़ान संचालन से संबंधित समय पर और अग्रिम सूचना प्राप्त हो सके।

समीक्षा के दौरान कम दृश्यता की परिस्थितियों में सिटी-साइड यातायात और लेन प्रबंधन के विषय पर भी चर्चा की गई। राज्य पुलिस के साथ निकट समन्वय पर जोर दिया गया ताकि वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित की जा सके, जाम से बचाव हो और हवाई अड्डे के आसपास यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित बनी रहे।

इसके अतिरिक्त, यात्रियों के कल्याण से संबंधित व्यवस्थाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया, जिसमें पर्याप्त खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता शामिल है। एयरलाइंस और एफ एंड बी रियायतधारकों को सलाह दी गई कि वे कोहरे के कारण होने वाली देरी या व्यवधान की स्थिति में यात्रियों की आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से पूरा करने हेतु पर्याप्त स्टॉक बनाए रखें।

एनएससीबीआई एयरपोर्ट कोहरे के मौसम के दौरान सुरक्षित, सुचारु और यात्री-केंद्रित संचालन सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय योजना, निर्बाध समन्वय और प्रभावी उपायों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in