2030 तक क्षमता दोगुनी करने की दिशा में हावड़ा स्टेशन का व्यापक विकास योजना

Ambedkar train
अंबंडकर की जन्मस्‍थली स्टेशन तक जाने वाली ट्रेन
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेल ने वर्ष 2030 तक देश के प्रमुख शहरों से चलने वाली ट्रेनों की क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है। इसी क्रम में कोलकाता और उससे सटे क्षेत्रों के लिए एक महत्वाकांक्षी विकास योजना तैयार की गई है, जिसमें हावड़ा स्टेशन को विशेष रूप से केंद्र में रखा गया है। कोलकाता का प्रवेशद्वार माने जाने वाला हावड़ा स्टेशन देश के सबसे व्यस्त रेलवे टर्मिनलों में से एक है। पूर्व रेलवे द्वारा यहां ट्रैफिक क्षमता बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर आधारभूत ढांचे का विस्तार किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म संख्या 15 का पुनर्निर्माण और विस्तार पूरा हो चुका है, जिसे 312 मीटर से बढ़ाकर 591 मीटर किया गया है। अब यह प्लेटफॉर्म 22 से 24 कोच की लंबी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को संभाल सकता है। इसी तरह प्लेटफॉर्म संख्या 14 का विस्तार भी पूरा किया गया है। इसके अलावा, दो नए प्लेटफॉर्म—संख्या 24 और 16—का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही प्लेटफॉर्म संख्या 10, 11, 12 और 13 को भी लंबा करने की योजना है, जिससे लंबी ट्रेनों के संचालन में सुविधा मिलेगी और भीड़भाड़ कम होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रमुख शहरों में कोचिंग टर्मिनलों का विस्तार यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने और राष्ट्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in