

कोलकाता : विक्टोरिया मेमोरियल हॉल (VMH) ने कोलकाता सेंटर फॉर क्रिएटिविटी (KCC) के साथ मिलकर गुरुवार को विक्टोरिया मेमोरियल के साउथ लॉन में उत्सव IV का उद्घाटन किया। गुरुवार से शुरू होने वाला यह इवेंट 6 दिसंबर तक चलेगा, और यह KCC के सालाना इंटरडिसिप्लिनरी आर्ट्स फेस्टिवल - AMI आर्ट्स फेस्टिवल 2025 का हिस्सा है, जिसे इमामी फाउंडेशन का सपोर्ट है। यह फेस्टिवल, जिसमें एग्जीबिशन, टॉक, डांस, म्यूजिक और थिएटर परफॉर्मेंस, फिल्म स्क्रीनिंग, वर्कशॉप और भी बहुत कुछ शामिल है, KCC के फाउंडेशन डे यानी 21 नवंबर 2025 को शुरू हुआ और 21 दिसंबर 2025 तक चलेगा। KCC का उत्सव उभरते हुए परफॉर्मिंग आर्टिस्ट और ऑर्गनाइजेशन के लिए एक प्लेटफॉर्म है, जो अलग-अलग फील्ड के आर्टिस्ट को बढ़ावा देता है, प्रैक्टिस और ऑडियंस के बीच की दूरी को कम करता है, और डायवर्सिटी का जश्न मनाता है। यह परफॉर्मिंग आर्टिस्ट और ऑर्गनाइजेशन को सभी आर्टिस्टिक फॉर्म, विचारों और क्रिएशन के जश्न में अपना काम पेश करने के लिए एक जगह देता है।
इस साल, KCC ने VMH के साथ मिलकर डांस, म्यूज़िक और भाषण में सोलो और ग्रुप दोनों तरह के 21 फ़ाइनल परफ़ॉर्मेंस किए हैं, जिन्हें ऑल-इंडिया ओपन कॉल के ज़रिए चुना गया है। अवॉर्ड जीतने वालों की परफ़ॉर्मेंस 4 और 5 दिसंबर को होगी, और 6 दिसंबर को कोलकाता की जानी-मानी म्यूज़िक अकादमियों के स्टूडेंट्स स्पेशल प्रेज़ेंटेशन देंगे।
4 दिसंबर को, उद्घाटन ताल तरंग के साथ शुरू हुआ, जो मनोविकास केंद्र के स्टूडेंट्स की एक शानदार परफॉर्मेंस थी, जिसके बाद उत्सव अवॉर्डी की पहली परफॉर्मेंस हुई। इस इवेंट में जाने-माने जूरी मेंबर और खास मेहमान शामिल हुए - प्रीति पटेल मणिपुरी डांसर, आलोकानंद रॉय इंडियन क्लासिकल डांस की एक्सपर्ट, पंडित अनिंद्य बनर्जी - सरोद उस्ताद और म्यूज़िशियन, सुदर्शन चक्रवर्ती - आर्टिस्टिक डायरेक्टर और डांस कोरियोग्राफर, सास्वती गुहाठाकुरता एक्ट्रेस, ब्रतति बंदोपाध्याय एलोकेशनिस्ट, अर्नब बंदोपाध्याय क्लासिकल डांसर और कोरियोग्राफर, अर्कादेव भट्टाचार्य - भरतनाट्यम डांसर, श्रीकांत आचार्य - सिंगर-सॉन्गराइटर और म्यूज़िक डायरेक्टर, और कौशिक चक्रवर्ती - सिंगर-सॉन्गराइटर, बंगाली बैंड पृथ्वीबी के वोकलिस्ट।