वैद्यनाथ आयुर्वेद के 9 नये प्रोडक्ट बाजार में

पैराबीन व सल्फेट-मुक्त स्किनकेयर और हेयरकेयर उत्पादों की श्रृंखला शुरू करने की घोषणा
kolkata, ayurveda, goodcare, paraben, sulphate, haircare, skincare
प्रोडक्ड लॉन्च करते वैद्यनाथ के एमडी आर.के. शर्मा और गुडकेयर की डायरेक्टर नेहा शर्मा
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आयुर्वेद जगत में अपने उत्पादों के लिए मशहूर वैद्यनाथ ने शुक्रवार को आयोजित अपने वार्षिक आयुर्वेद सम्मेलन 2025 में गुडकेयर कंपनी के तहत पैराबीन और सल्फेट-मुक्त स्किनकेयर और हेयरकेयर उत्पादों की एक अभूतपूर्व श्रृंखला शुरू करने की घोषणा की। इस मौके पर वैद्यनाथ के एमडी आर.के. शर्मा और गुडकेयर की डायरेक्टर नेहा शर्मा के साथ अन्य कई सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर 9 नए प्रोडक्ट लॉन्च किये गए। इन प्रोटक्ट्स में गर्मियों के अनुकूल लाइनअप में कुमकुमादि लक्जरियस ब्यूटी ऑयल, फेसवॉश में एलोवेरा, हल्दी, कुमकुमादि और नीम, एलोवेरा शैम्पू, भृंगराज शैम्पू, एलोवेरा जेल और सनशील्ड सनब्लॉक एसपीएफ 50 शामिल हैं। इस संबंध में आर.के. शर्मा ने कहा कि आमतौर पर पाये जाने वाले पैराबीन और सल्फेट के लंबे समय तक संपर्क से त्वचा में जलन और कैंसर के संभावित जोखिम सहित कई स्वास्थ्य संबंधी प्रभाव पड़ सकते हैं। हमारे प्रत्येक उत्पाद को अनुभवी साइंटिस्टों के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ हम अपने ग्राहकोें को उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटक्ट्स देने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। ग्राहकों की मांग को देखते हुए प्रोडक्ट डिजाइन किया जाता है। सरकार की ओर से भी इस बार बजट में आयुर्वेद के लिए ज्यादा राशि आवंटित की गई है। नेहा शर्मा ने कहा कि बाजार में कई प्रोडक्ट्स में पैराबीन और सल्फेट्स जैसे खतरनाक तत्व होते हैं। इन सभी को ध्यान में रखते हुए हमने प्रभावी त्वचा और हेयरकेयर उत्पाद विकसित किए हैं, जो पैराबीन और एसएलएस से मुक्त हैं। उन्होंने बताया कि हमारे 14 प्रोडक्ट्स क्लिनिकली टेस्टेड हैं और बाकी का टेस्ट किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in