

3 स्थानों पर छापा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ईडी ने 6 हजार करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में बृहस्पतिवार को कोलकाता और हावड़ा के तीन अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापे मारे। अधिकारी ने बताया कि एक व्यवसायी के आवास और कार्यालय परिसरों में तलाशी ली गई। अधिकारी ने कहा, ''मामले की जांच के दौरान हमें कथित तौर पर अपराध में शामिल कई फर्जी कंपनियों और एजेंसियों का पता लगा। यह व्यक्ति ऐसी ही एक एजेंसी का निदेशक है और हम धोखाधड़ी के संबंध एवं धन की हेराफेरी का पता लगाने के लिए तलाशी कर रहे हैं।'' दिसंबर में ईडी ने इस मामले में कोलकाता के जानेमाने उद्योगपति को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने उनके पास से साढ़े चार करोड़ रुपये के आभूषण और कई विदेशी लग्जरी कार जब्त की थीं। गिरफ्तार उद्योगपति पर झारखंड में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी के बाद 2022 में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में बेहला के रहने वाले एक व्यवसायी के आवास पर छापामारी हुई। वहीं हावड़ा के शिबपुर समेत 2 स्थानों पर छापामारी हुई।
6000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में ईडी की नजर और कई कारोबारियों पर
सूत्रों के अनुसार, यह घोटाला देश के 16 बैंकों से जुड़े 6,000 करोड़ रुपये की बैंक धाेखाधड़ी से जुड़ा है। ईडी के अधिकारी गत एक वर्ष से अधिक समय से उद्योगपति की गतिविधियों और इस धोखाधड़ी में उनकी भूमिका पर नजर रख रहे थे। आरोप है कि फंड के गलत इस्तेमाल किया गया है। आरोप है कि गत 2008 से 2018 के बीच रुपये लोन के तौर पर लिये गये थे। विभिन्न फेक कंपनी खोलकर फंड के फर्जीवाड़े का आरोप है। इस मामले में ईडी की नजर कोलकाता के और कई कारोबारियों पर है।