

कोलकाता : महानगर में बैठकर अमेरिकी नागरिकों को ईमेल बॉम्बिंग के जरिए फंसाकर ठगी करनेवाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह पर्णश्री थानांतर्गत नेताजी सुभाष रोड स्थित मकान के ग्राउंड फ्लोर में अवैध कॉल सेंटर के जरिए ठगी करता था। कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम पी.बालाकृष्ण रेड्डी (38), शदाब अली (31), लोब्सांग दोर्जी (35), शुभम जोशी (31), स्वरूप कुमार माइती (33), नरीमन जोशी (32) और सुब्रत पात्रा (32) हैं। पकड़े गये युवक इकबालपुर, तपसिया और पर्णश्री इलाके के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से 6 मोबाइल, 5 लैपटॉप और अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पर्णश्री इलाके में एक फ्लैट के अंदर अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं। कॉल सेंटर के जरिए ये लोग पहले सैकड़ों अमेरिकी नागरिकों को एक साथ ईमेल भेजते थे। इसके बाद विभिन्न कंपनियों के नाम पर एंटी वायरस सपोर्ट सहित अन्य बहानों से उनका कंप्यूटर हैक कर करोड़ों की ठगी को अंजाम देते थे। आरोप है कि ये लोग सर्विस चार्ज सहित विभिन्न कारणों से ठगी को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
टेलीग्राम पर मिले लीड्स और कॉल एक्सटेंशन से करता था ठगी
खुद को नामी कंपनी का अधिकारी बताकर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना कसबा थानांतर्गत नस्करहाट बनर्जी रोड की है। अभियुक्त का नाम एम. संजय (39) उर्फ जेसन है। उसके पास से दो मोबाइल, एक लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खुद को नामी कंपनी का कर्मचारी बनकर अमेरिकी नागरिकों को फोन कर उनसे ठगी करता है। उसे कसबा स्थित उसके घर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह एक टेलीग्राम ग्रुप का सदस्य है। उस ग्रुप के जरिए ही उसे लीड्स और एक्सटेंशन मिलता था। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।