मटियाब्रुज इलाके में फ्लैट से 55 लाख के गहने चोरी

शादी के लिए जुटाए गए थे आभूषण
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : मटियाब्रुज थाना अंतर्गत पहाड़पुर रोड इलाके में एक फ्लैट से करीब 55 से 65 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने और 50 हजार रुपये नकद चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता नज़रा बेगम ने इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता के अनुसार, उनकी रिश्तेदार ज़रीना बेगम की बेटी की शादी दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में होने वाली है। इसी अवसर के लिए उन्होंने बीते एक वर्ष में अपने परिजनों के साथ मिलकर सोने के गहने खरीदे थे। ये गहने और 50 हजार रुपये नकद एक गुलाबी रंग के सूटकेस में रखे गए थे, जिसे उन्होंने अपने नए फ्लैट में सुरक्षित रखा था। नजरा बेगम ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 की रात करीब 8 बजे वह अपनी रिश्तेदार ज़रीना बेगम, उनके पति सैयद इम्तियाज़ और बेटी सैयद अंशिया के साथ फ्लैट में आई थीं और वहीं रुकी थीं। अगले दिन, 17 दिसंबर को, फ्लैट को सही तरीके से बंद कर वह वहां से निकल गईं। उस समय सूटकेस फ्लैट में ही मौजूद था।

20 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे, जब वह अपने बेटे के साथ फ्लैट पहुंचीं, तो देखा कि दरवाजा बंद था, लेकिन बाहर लगा ताला गायब था और इंटरलॉक भी खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो उस कमरे का इंटरलॉक भी खुला था, जहां सूटकेस रखा गया था। कमरे में सूटकेस नहीं मिला। काफी तलाश के बाद भी जब सूटकेस नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत अपने पति और अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी। पीड़िता ने यह भी बताया कि 5 दिसंबर 2025 को वह अपने फ्लैट से फतेहपुर बाजार से एक रैपिडो कैब में अपनी चचेरी बहन अंशिया और नाबालिग बेटे के साथ सवार हुई थीं। पहाड़पुर रोड स्थित नूत बिहारी स्कूल के पास उतरते समय वह गलती से फ्लैट की चाबी कैब में ही छोड़ बैठीं। इस संबंध में उन्होंने रैपिडो कंपनी में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक चाबी वापस नहीं मिली। इसके बाद से वह फ्लैट की दूसरी चाबी का उपयोग कर रही थीं।

पीड़िता को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ्लैट में घुसकर गहनों और नकदी की चोरी की है। उन्होंने मटियाब्रुज थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in