

कोलकाता : पोस्ता थाना इलाके में व्यवसायियों और आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से 53 नये सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। लाबजार की ओर से इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। लालबाजार सूत्रोंâं के अनुसार एमपीलैड स्कीम के तहत इन 53 कैमरों को लगाने के लिए 19.71 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। ये कैमरे खासतौर पर वार्ड नं. 23 के विभिन्न गली-मुहल्लों, महत्वपूर्ण क्रॉसिंग, व्यावसायिक स्थलों पर लगाये जाएंगे। कुछ महीने पहले ही लालबाजार की ओर से कैमरे लगाने के लिए सर्वे किया गया था। अब टेंडर बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार पोस्ता के वार्ड नं. 23 व्यावसायिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वार्ड में दो अस्पताल, हंसपुकुरिया और आदिबांसत्ला जैसे महत्वपूर्ण सोनापट्टी, हरिरराम गोयनका स्ट्रीट जैसे महत्वपूर्ण कपड़ा मार्केट, कलाकार स्ट्रीट एवं मुख्य सड़कें शामिल हैं। इन इलाकों में रोजाना लाखों की संख्या में लोग खरीददारी करने और व्यवसाय करने के लिए आते हैं। ऐसे में आये दिन किसी न किसी के द्वारा पॉकेटमारी, चोरी या फिर केपमारी की शिकायत दर्ज करायी जाती थी। कुछ महीने पहले सीबीआई अधिकारी बनकर एक स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी से 400 ग्राम सोने के गहने लूट लिये गये थे। इस तरह की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने कई बार इलाके के व्यवसायियों से भी इलाके में उनकी तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की थी। इस बीच उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की ओर से व्यावसायियक क्षेत्र को 24 घंटे सुरक्षित रखने के लिए उनके एमपीलैड फंड से 19.71 लाख रुपये अत्याधुनिक कैमरे लगाने के लिए आवंटित किये गये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन सभी कैमरों का फीड बैक पोस्ता थाना में रहेगा। पोस्ता थाना में बैठे अधिकारी सीधे तौर पर इलाके के हर गली और मुख्य सड़कों पर नजर रख सकेंगे। इससे पुलिस को चोर और प़ॉकेटमारों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा अगर अप्रिय घटना होती है तो पुलिस को कार्रवाई करने में सहूलियत होगी।
40 स्थानों पर लगाये जाएंगे कैमरे
सूत्रों के अनुसार एमपीलैड स्कीम के तहत 40 जगहों पर नये सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। इनमें पोस्ता पुलिस स्टेशन, कलाकार स्ट्रीट एवं देवेन्द्र दत्ता लेन क्रॉसिंग, कलाकार स्ट्रीट एवं शिवतल्ला स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट एवं रतन सरकार गार्डन स्ट्रीट क्रॉसिंग, शिवतल्ला स्ट्रीट एवं बैकुंठ सेठ लेन क्रॉसिंग, रतन सरकार गार्डन स्ट्रीट व राजा ब्रजेन्द्र नारायण स्ट्रीट क्रॉसिंग व सिकदरपाड़ा स्ट्रीट क्रॉसिंग, कालीकृष्ण टैगौर स्ट्रीट व राय लेन क्रॉसिंग, के.के टैगौर व रवीन्द्र सरणी क्रॉसिंग, रवीन्द्र सरणी व राजा ब्रजेन्द्र नारायण स्ट्रीट क्रॉसिंग, हसंपुकुर फर्स्ट लेन, हंसपुकुर फर्स्ट लेन एवं कानू लाल लेन क्रॉसिंग, शिवतल्ला स्ट्रीट, शिव ठाकुर लेन, जोगेन्द्र कविराज रो एवं माधव केष्टो सेठ लेन क्रॉसिंग, सुखलाल जौहरी लेन, सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट सहित अन्य महत्वपूर्ण सड़क और क्रॉसिंग शामिल हैं।