

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कलकत्ता पार्क स्ट्रीट राउंड टेबल 34 एवं कलकत्ता पार्क स्ट्रीट लेडीज सर्कल 46 के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिसंबर को बारुईपाड़ा राखाल विद्यापीठ में 5 नये क्लास रूम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कुल 9 कक्षाओं वाले भवन का नामकरण “346 ब्लॉक” के रूप में किया गया, जो दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों को समर्पित होगा। राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट, राउंड टेबल इंडिया फाउंडेशन तथा यूनिवर्सल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से संपन्न यह परियोजना वर्ष 2023-24 में निर्मित 4 कक्षाओं और वर्ष 2008 में राउंड टेबल 34 एवं लेडीज सर्कल 46 द्वारा निर्मित 4 कक्षाओं की कड़ी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। नया भवन ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ कोलकाता के सहयोग से 850 विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। दृष्टि सुधार की आवश्यकता वाले बच्चों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गये। इसके साथ ही पूरे विद्यालय के लिए मध्याह्न भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कलकत्ता पार्क स्ट्रीट राउंड टेबल 34 के अध्यक्ष अक्षत हरलालका ने कहा, “फ्रीडम थ्रू एजुकेशन पहल के माध्यम से हमारा उद्देश्य छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करना है। यह 9 कक्षाओं वाला ब्लॉक सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है।” लेडीज सर्कल 46 की अध्यक्ष अदिति हरलालका ने कहा, “यह इस विद्यालय में हमारी तीसरी परियोजना है। हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए बेहतर स्कूल अवसंरचना उपलब्ध कराना है।”