चुनाव आयोग के रडार पर हैं उत्तर कोलकाता के 5 विधानसभा क्षेत्र

चुनाव आयोग के रडार पर हैं उत्तर कोलकाता के 5 विधानसभा क्षेत्र
Published on

कोलकाता : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर लोकसभा केंद्र की जानकारी साझा की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को कोलकाता उत्तर एवं कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र की जानकारी साझा करने के लिए जिला चुनाव अधिकारी शुभांजन दास (उत्तर कोलकाया) और डॉ. रशमी कमल (दक्षिण कोलकाता) द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान शुभांजन दास ने बताया कि यह पहली बार है जब लोकसभा चुनाव के दौरान कोलकाता उत्तर के किसी विधानसभा क्षेत्र को व्यय संवेदनशील इलाके के तौर पर चिन्हित किया गया है। सूची में जोड़ासांको विधान सभा, चौरंगी विधानसभा, इंटाली विधानसभा, बेलियाघाटा विधानसभा और श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि अवैध व्यक्ति लेन-देन को रोकने के लिए आयोग के निर्देशानुसार आयकर विभाग, कस्टम विभाग, जीएसटी और राज्य पुलिस के अधिकारी लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।उम्मीदवार चुनाव में अधिकतम कर सकेंगे 95 लाख तक खर्चजिला निर्वाचन अधिकारी शुभंकर दास ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार अधिकतम 95 लख रुपए खर्च कर सकते हैं। आयोग के निर्देश के तहत उम्मीदवार को चुनाव संबंधित व्यय के लिए अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा। वही चुनाव प्रचार के लिए जो पोस्ट और पैंपलेट छपवाए जाएंगे उसमें प्रिंटर और पब्लिशर का नाम, मोबाइल नंबर एवं पूरा पता देना अनिवार्य है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता दक्षिण की जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रशमी कमल ने बताया कि रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार दिव्यांगों द्वारा संचालित एक विशेष बूथ को स्थापित किया जाएगा। इस विशेष भूत में दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र के विशेष बिंदु

●कुल मतदाताओं की संख्या : 1501769

●पुरुष मतदाता : 813804

●महिला मतदाता : 687925

●थर्ड जेंडर : 40

●पोलिंग स्टेशन : 1869कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र की विशेष बिंदु

●कुल मतदाताओं की संख्या : 896493

●पुरुष मतदाता : 477484

●महिला मतदाता : 418986

●थर्ड जेंडर : 23

●पोलिंग स्टेशन : 1095

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in