भवानीपुर में अपहरण मामले में 5 गिरफ्तार, जादवपुर के फ्लैट से अपहृत का किया गया उद्धार

5 लाख रुपये की मांगी गयी थी फिरौती, 10 हजार रुपये दिये थे परिवार ने
भवानीपुर में अपहरण मामले में 5 गिरफ्तार, जादवपुर के फ्लैट से अपहृत का किया गया उद्धार
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के कुल्पी की रहने वाली तापसी मजूमदार ने अपने पति तिमिर कांति मजूमदार के अपहरण के बाबत भवानीपुर थाने में गत 30 मई को मामला दर्ज किया था। शिकायत दर्ज किये जाने के कुछ घण्टे के अंदर ही पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को उद्धार कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सजल बोस (43), सुदीप मजूमदार (39), समीर कुमार देब (51), संदीपन उर्फ चीमा दास (39) हैं। सजल के राजा एस. सी. मल्लिक रोड स्थित फ्लैट में ही अपहृत व्यक्ति को छुपाकर रखा गया था। सुदीप और संदीपन जादवपुर के विजयगढ़ के रहने वाले हैं जबकि समीर गोल्फग्रीन इलाके का रहने वाला है।

इस बारे में पुलिस की ओर से बताया गया कि गत शुक्रवार को तापसी मजूमदार ने भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज की कि गत 28 मई को नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास से कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके पति तिमिर कांति मजूमदार का अपहरण कर लिया है। उसने शिकायत में कहा था कि उसके पति को किसी गुप्त स्थान पर रखा गया है और उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। मामले की जांच शुरू करते हुए महिला पुलिस अधिकारियाें की टीम गठित की गयी।

जादवपुर के फ्लैट में छुपाकर रखा गया था अपहृत व्यक्ति को

पुलिस ने बताया कि जांच में सबसे बड़ी बाधा इस अपराध से जुड़े किसी फोन नंबर को लोकेट करने में थी क्योंकि शिकायतकर्ता अथवा उसके परिवार में किसी के भी पास आगे कोई विवरण नहीं था। जांच के दौरान पता चला कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से जुड़े यूपीआई में तापसी ने 10,000 रुपये भेजे थे। इसके बाद तुरंत उस नंबर को स्क्रुटिनाइज किया गया और पुलिस की टीम जादवपुर थाना इलाके में गयी। जादवपुर में सुकांत सेतु के पास एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा और उसे हिरासत में लिया गया। काफी पूछताछ के बाद अभियुक्त ने अपने सहयोगियों का नाम बताया। इसके बाद पास ही राजा एस.सी. मल्लिक रोड में स्थित एक फ्लैट के 11वें फ्लोर पर छापेमारी कर अपहृत तिमिर को उद्धार किया गया। यहां से पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल के एसडी सार्जेंट शुभंकर के सहयोग से ही पुलिस ने मामले को 3 से 4 घण्टों के अंदर हल करते हुए अपहरण रैकेट का भंडाफोड़ किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in