

कोलकाता : महानगर में मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना पूर्व जादवपुर थानांतर्गत मुकुंदपुर इलाके की है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मो.आसिफ, वाई शिवा, एम.नागेेश, समीर मोहन और ई अनिल हैं। अभियुक्तों के पास से 30 कीपैड मोबाइल, 10 स्मार्टफोन सहित अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मुकुंदपुर इलाके में अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं। उक्त कॉल सेंटर के जरिए विभिन्न लोगों को फोन कर उन्हें मुद्रा लोन दिलाने की बात कही थी। आरोप है लोन दिलाने के नाम पर लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस सहित अन्य तरह के चार्ज के नाम पर लाखों रुपये वसूल कर ठगी की जाती थी। आरोप है कि जालसाजों ने इस तरीके से सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है। गुरुवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।