मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर देश भर के व्यवसायियों से करते थे ठगी

पूर्व जादवपुर के नामी आवासन के फ्लैट से पकडे गये 5 जालसाज
गिरफ्तार अ‌भियुक्तों की तस्वीर
गिरफ्तार अ‌भियुक्तों की तस्वीर
Published on

कोलकाता : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलाने के नाम देश भर के छोटे व्यवसायियों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने अभियुक्तों को पूर्व जादवपुर के मुकुंदपुर इलाके के एक आवासन से पकड़ा है। अभियुक्तों के नाम आमिर खान, मो. निजामुद्दीन सिद्दीकी, विशाल शिंदे, रथीन सीडी और मधुसूदन एचआर हैं। इनमें से आमिर खान बिहार के गया का रहनेवाला है और बाकी अभियुक्त कर्नाटक के निवासी हैं। अभियुक्तों के पास से 8 स्मार्ट फोन और 6 कीपैड मोबाइल जब्त किये गये हैं। शनिवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार गत 7 जनवरी को कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने मुकुंदपुर इलाके से 5 युवकों को गिरफ्तार किया था। उन लोगों से पूछताछ में पता चला था कि वे लोग देश भर के विभिन्न राज्यों में छोटे व्यवसायियों को फोन कर उन्हें पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलाने की बात कहते थे। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस सहित अन्य तरह के चार्ज के नाम पर लोगों से लाखों रुपये वसूल कर ठगी को अंजाम देते थे। उन लोगों से पूछताछ में पता चला कि उनके गिरोह के कुछ सदस्य एक अपार्टमेंट में बैठकर ठगी का कारोबार चला रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने और 5 लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in