

कोलकाता : महानगर में हाथी के दांत की तस्करी करने के आरोप में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल सेल और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। घटना दक्षिण कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग की है। अभियुक्तों के पास से 4 हाथी के दांत बरामद किये गये हैं। जानकारी के अनुसार वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल सेल के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार और झारखंड से 4 हाथी के दांत तस्करी के लिए कोलकाता लाये गये हैं। इसके बाद दोनों विभाग की ओर से अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े तस्करों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया। उक्त सूचना के आधार पर वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने ग्राहक बनकर तस्करों को हाजरा क्रॉसिंग पर मिलने के लिए बुलाया था। उक्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम चारों तस्कर हाजरा मोड़ पर हाथी दांत लेकर पहुंचे। इस दौरान पहले से इलाके में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने चारों को घेर लिया। जब चारों अभियुक्त भागने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया गया। उन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों को हाथी के दांत कहां से मिले, इसकी जांच की जा रही है। अभियुक्तों के पास से जब्त हाथी दांत की कीमत बाजार में करोड़ों रुपये आंकी गयी है।