

कोलकाता : महानगर में इंश्योरेंस प़ॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर एक डॉक्टर से 55 लाख रुपये की ठगी की गयी। घटना को लेकर डॉ. शिवा ज्योति पुतटुंडू ने बेहला थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। मामले की जांच करते हुए कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारियों ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम प्रशांत पाल (35), संदीप दलाल (32), देवांजन बोस (33) और सजल पात्रा (33) हैं। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को नागेरबाजार इलाके से पकड़ा है। जानकारी के अनुसार डॉ. शिवा ज्योति पुतटुंडू ने शिकायत दर्ज करायी थी कि कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने खुद को इंश्योरेंस एजेंट बताकर फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने पुराने इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के नाम पर उनके पास से 55 लाख रुपये निवेश करा दिये। आरोप है कि निवेश करने के बाद जालसाजों ने उन्हें कई दस्तावेज भेजे जो जांच में फर्जी निकले। बाद में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने नागेरबाजार से 4 जालसाजों को गिरफ्तार किया। शनिवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश करने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।