पटना अस्पताल हत्याकांड : आनंदपुर से मुख्य अभियुक्त तौसिफ बादशाह सहित 4 गिरफ्तार

पटना पुलिस ने कोलकाता पुलिस की एसटीएफ की मदद से पकड़े अभियुक्त

पटना अस्पताल हत्याकांड : आनंदपुर से मुख्य अभियुक्त तौसिफ बादशाह सहित 4 गिरफ्तार
Published on

कोलकाता : बिहार के पटना स्थित एक अस्पताल में हुए चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त तौसीफ उर्फ बादशाह सहित कुल चार लोगों को कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, इनपुट और अन्य पहलुओं पर गहनता से जांच की गई थी। इसी क्रम में कोलकाता पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से कोलकाता में छापेमारी कर मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को पकड़ा गया। तौसीफ के अलावा उसके भाई निशु खान, हरीश कुमार और सचिन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक महिला को भी हिरासत में लिया गया। उक्त महिला मामले में गिरफ्तार निशु खान की गर्लफ्रेंड थी। उसे पूछताछ की गयी। पुलिस ने अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गयी एक कार भी जब्त की है। रविवार को अभियुक्तों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया।

अभियुक्तों तक ऐसे पहुंची पुलिस

पुलिस ने अदालत में बताया कि उन्हें पहले से सूचना थी कि आरोपी सफेद रंग की एक कार में पटना से कोलकाता आ रहे हैं। इसी आधार पर दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें सफेद रंग की एक 5-सीटर कार दिखाई दी। फुटेज से पता चला कि यह कार पार्क स्ट्रीट पहुंचने के बाद सीधे आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस के पास रुकी। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले पार्क स्ट्रीट के एक होटल में कमरा बुक करने गए थे, लेकिन कमरा खाली न मिलने के कारण आनंदपुर पहुंचे। वहां दो एसी कमरे बुक कर सभी आरोपी छिपकर रहने लगे। पुलिस को जब यह जानकारी मिली तो कोलकाता एसटीएफ व बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रात करीब 8 बजे कमांडो दस्ते के साथ छापा मार कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

महिला की भूमिका की जांच जारी, कार भी जब्त

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गेस्ट हाउस में कमरे की बुकिंग एक महिला की पहचान पत्र से की गई थी। उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। जिस कार से आरोपी कोलकाता पहुंचे थे, वह गेस्ट हाउस से महज 280 मीटर दूर खड़ी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। हालांकि, गिरफ्तार आरोपियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। बताया गया कि सभी आरोपी गेस्ट हाउस की चौथी मंज़िल पर रुके थे। अब यह जांच चल रही है कि पटना अस्पताल गोलीकांड की साजिश में उक्त महिला की कोई भूमिका थी या नहीं। इसके लिए कोलकाता और बिहार पुलिस संयुक्त पूछताछ कर रही है।

निशु खान के घर में रची गई थी हत्या की साजिश

बिहार पुलिस के बयान के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश निशु खान के आवास पर रची गई थी और मुख्य रूप से तौसीफ ने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है और मामले के हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है। पटना पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत पटना लाने की तैयारी की जा रही है।

कोलकाता पुलिस के कार्य की सराहना

पटना पुलिस ने अपने बयान में कहा कि इस पूरे ऑपरेशन में कोलकाता पुलिस और एसटीएफ का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। कोलकाता पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने पूरे मामले में हर संभव सहयोग दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in