
कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत एमजी रोड स्थित मकान में पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना शनिवार दोपहर करीब साढ़े पांच बजे की है। हमले में आबिद हुसैन और दानिश हुसैन नामक दो भाई बुरी तरह घायल हो गये। घायलों में दानिश की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता और उसके भाई को पार्किंग के विषय में बातचीत करने के लिए बुलाया गया था। बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता और तारकेश्वर दुबे, उसके दो बेटे — शिवम दुबे, सत्येंद्र दुबे — तथा उनके एक कर्मचारी प्रशांत राय के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अभियुक्तों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी। अभियुक्तों ने उसे थप्पड़ और मुक्के भी मारे। शिकायतकर्ता और उसके भाई को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। शिकायतकर्ता का भाई अस्पताल में भर्ती है। इस घटना में पुलिस ने तारकेश्वर दुबे, उसके दो बेटे शिवम और सत्येंद्र दुबे तथा प्रशांत राय को गिरफ्तार किया है। रविवार को बैंकशाल कोर्ट ने गिरफ्तार किए गए लोगों को 27 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।