32 हवाईअड्डों पर वाणिज्यिक उड़ानें पुनः चालू, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

32 हवाईअड्डों पर वाणिज्यिक उड़ानें पुनः चालू, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : परिवर्तित अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू हवाई क्षेत्र की गतिशील परिस्थितियों के मद्देनजर देश के 32 हवाईअड्डों पर वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था। यह निलंबन 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक लागू था।

वायुयाननिगम महानिदेशालय (DGCA) की ओर से जारी नवीनतम सूचना (NOTAM) के अनुसार, अब इन सभी 32 हवाईअड्डों पर नागरिक विमान सेवाएँ तत्काल प्रभाव से पुनः बहाल कर दी गई हैं। यात्रियों और एयरलाइनों को एवं भी सतर्क रहने और किसी भी अप्रत्याशित परिवर्तन के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।

DGCA प्रवक्ता ने बताया

DGCA प्रवक्ता ने बताया, “हमारी प्राथमिकता हमेशा यात्रियों की सुरक्षा रही है। हवाई क्षेत्र की हालिया परिस्थितियों का विश्लेषण कर आवश्यक तकनीकी और सुरक्षा उपायों को लागू करने के उपरांत इन हवाईअड्डों पर उड़ान संचालन को पुनः प्रारंभ किया गया है।”

यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी आगामी उड़ानों की स्थिति की ताज़ा जानकारी संबंधित एयरलाइनों की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से नियमित रूप से जांचें। उड़ान स्थिति में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों—एयरलाइन के ग्राहक सहायता नंबर या उसकी आधिकारिक वेबसाइट—पर ही भरोसा करें।

मुख्य बिंदु :

- 32 हवाईअड्डों पर उड़ानें 15 मई 2025, सुबह 05:29 बजे तक निलंबित थीं।

- DGCA ने तत्काल प्रभाव से सभी उड़ान सेवाएँ पुनः चालू कर दी हैं।

- यात्रियों को अपनी उड़ान की स्थिति एयरलाइन से नियमित रूप से अपडेट कराने की सलाह

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in