kolkata: ऑनलाइन निवेश के नाम पर 30 लाख ठग लिए

kolkata: ऑनलाइन निवेश के नाम पर 30 लाख ठग लिए
Published on
कोलकाता : महानगर में टेलीग्राम ऐप के जरिए ऑनलाइन निवेश करने पर करोड़ों रुपये का मुनाफा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी के शिकार हुए हाथीबागान के रहनेवाले व्यक्ति ने घटना को लेकर श्यामपुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने महाराष्ट्र से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम अशोक काशीनाथ गोसालकर (43) हैं। उसके पास से कई डेबिट कार्ड और चेकबुक बरामद किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार हाथीबागान के रहनेवाले अर्चन दे कुछ महीने पहले श्यामपुकुर थाना और कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले उनके मोबाइल घर बैठे मोटी कमाई करना का मैसेज आया। मैसेज में एक लिंक भी दिया गया था। उक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद अर्चन को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया गया। उक्त ग्रुप से पहले अर्चन को घर बैठे होटल रेटिंग का काम दिया गया। उक्त काम करने पर उसे पहले हजारों रुपये दिए गए। बाद में कहा गया कि 10 लाख रुपये निवेश करने पर वह करोड़ों रुपये की कमाई कर सकता है। जालसाज की बातों में आकर उसने रुपये निवेस कर दिया। आरोप है कि 30 लाख रुपये निवेश करने पर उसे पता चला कि वह वॉलेट से रुपये नहीं निकाल सकता है । ठगी का पता चलने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अर्चन से ठगे गए रुपये महाराष्ट्र के अशोक काशीनाथ के अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे। मामले की जांच के दौरान कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारियों ने अभियुक्त को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in