कोलकाता : महानगर में टेलीग्राम ऐप के जरिए ऑनलाइन निवेश करने पर करोड़ों रुपये का मुनाफा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी के शिकार हुए हाथीबागान के रहनेवाले व्यक्ति ने घटना को लेकर श्यामपुकुर थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने महाराष्ट्र से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम अशोक काशीनाथ गोसालकर (43) हैं। उसके पास से कई डेबिट कार्ड और चेकबुक बरामद किए गए हैं।