रवींद्रनगर में किशोर को उल्टा लटकाकर बिजली का झटका देने के मामले में कारखाना मालिक सहित 3 गिरफ्तार

तीनों अभियुक्तों को मुंबई कल्याण रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया
रवींद्रनगर ‌थाने की तस्वीर
रवींद्रनगर ‌थाने की तस्वीर
Published on

महेशतल्ला : कारखाना मालिक का मोबाइल फोन चोरी करने के संदेह में एक 14 वर्षीय किशोर को उल्टा लटका कर बिजली का झटका देने के मामले में पुलिस ने जींस रंगाई कारखाने के मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य अभियुक्त का नाम शहंशाह है। शहंशाह ही इस कांड का मुख्य अभियुक्त है। वहीं इस मामले में फिरोज आलम और अनीसुल मोहम्मद उर्फ आशिक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों कारखाना मालिक के रिश्तेदार हैं। रवींद्रनगर थाने की पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को मुबंई के कल्याण रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। इस मामले में इससे पहले तोहिक आलम और मोस्तफा कमाल को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। तोहिक कारखाना मालिक शहंशाह का रिश्तेदार और मोस्तफा कमाल कारखाना मालिक का करीबी बताया जाता है। दोनों उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर के रहने वाले हैं। तोहिक आलम और मोस्तफा कमाल फिलहाल 11 जून तक पुलिस हिरासत में हैं। किशोर का कोई पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक रवींद्रनगर थानांतर्गत कानखुली पूर्वपाड़ा में एक जींस रगाई फैक्ट्री में किशोर को उल्टा लटकाकर प्रताड़ित करने की घटना को लेकर राज्यभर में बवाल मचा हुुआ है। वहीं किशोर समसाद की तलाश की जा रही है। इस घटना को लेकर समाज के हर स्तर पर किशोर को प्रताड़ित करने वाले कारखाना मालिक को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठ रही है। वहीं दूसरी ओर से किशोर का कोई सुराग नहीं मिलने पर किशोर के परिजन चिंतित हैं।

डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कहा

डायमंड हार्बर पुलिस के उच्च अधिकारी ने कहा कि रवींद्रनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिछले 3 जून को मुंबई मेल से कारखाने का मालिक शहंशाह अपने दो सहकर्मियों के साथ मुंबई के लिए निकला है। इसके बाद रवींद्रनगर थाने की पुलिस मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस बीच जैसे ही कारखाना मालिक स्टेशन पर उतरा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों को स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्राजिंड रिमांड पर कोलकाता के रवींद्रनगर थाने में लाया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in