न्यू ईयर इव पर कोलकाता पुलिस का सख्त पहरा,

263 गिरफ्तार, 1300 वाहनों पर चालान और अवैध शराब जब्त
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता: न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर महानगर में बेलगाम बाइकर्स और अव्यवस्था फैलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए कोलकाता पुलिस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी। शहर के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग अभियान चलाया गया और पार्क स्ट्रीट सहित पार्टी वाले क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात किए गए। लालबाजार हाई अलर्ट पर रहा और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में जवानों की भी तैनाती की गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अव्यवस्था और हुड़दंग फैलाने के आरोप में कुल 263 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगभग 1300 वाहनों का चालान किया गया। इसमें बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 480, तीन सवारी बैठाने वाले 235, रैश ड्राइविंग करने वाले 178, नशे में वाहन चलाने वाले 149 और अन्य ट्रैफिक उल्लंघन करने वाले 259 वाहन शामिल हैं। पुलिस ने इस दौरान 16.95 लीटर अवैध शराब भी जब्त की।

दिल्ली में हालिया धमाकों के बाद से ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी थी। क्रिसमस और नए साल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए थे। पुलिस ने न केवल ट्रैफिक नियंत्रण पर ध्यान दिया बल्कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में भी नाका चेकिंग और पेट्रोलिंग बढ़ा दी।

नए साल के पहले दिन भी पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। सुबह से ही प्रमुख पर्यटन स्थलों और जश्न वाले इलाकों में भारी भीड़ देखी गई, जिसके कारण अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई और जगह-जगह नाका चेकिंग की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की सख्ती से अव्यवस्था को रोका जा सका और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि जश्न मनाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in