क्रिसमस और नववर्ष को लेकर महानगर में 2 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

पार्क स्ट्रीट में 8 डीसी, 25 एसीपी रैंक के अधिकारी रहेंगे तैनात
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : क्रिसमस और नववर्ष समारोह को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने लगभग 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय लिया है। पार्क स्ट्रीट इलाके में सबसे कड़ी निगरानी रखी जाएगी। भीड़ नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां 8 से 10 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी और 25 से अधिक असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस तैनात रहेंगे। इसके अलावा 27 इंस्पेक्टर और 250 सब-इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद रहेंगे, जो यातायात और भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्क स्ट्रीट व आसपास में 5 वॉच टॉवर से भी निगरानी की जाएगी।

तकनीकी निगरानी को और मजबूत करते हुए ड्रोन कैमरों के साथ-साथ 50 से अधिक हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किए गए हैं। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोलकाता पुलिस की विशेष ‘विनर्स टीम’ भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादा वर्दी और वर्दी दोनों में गश्त करेगी। इसके साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों में 40 पुलिस सहायता बूथ, क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी ) और हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय से पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी, जहां से रियल टाइम इंटेलिजेंस और फील्ड रिपोर्ट का समन्वय किया जाएगा। इसके अलावा नशे में गाड़ी चलाने और लापरवाह ड्राइविंग पर रोक लगाने के लिए शहर भर में 96 जगहों पर नाका चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। कोलकाता पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान आम लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in