बंगाल के नाबालिग समेत 19 को राजकोट में दी जाती थी यातना

बंगाल के नाबालिग समेत 19 को राजकोट में दी जाती थी यातना
Published on

कोलकाता . गुजरात के राजकोट में नाबालिगों से जबरन 10 घंटे काम कराया जाता था। अगर वे मालिक के मनमुताबिक काम नहीं करते थे तो उन्हें लोहे की रॉड से मारा पीटा जाता था। राजकोट में नकली आभूषण बनाने वाली फैक्ट्री में क्रूर यातना हो रहा था। पुलिस ने वहां से बंगाल के एक नाबालिग समेत 19 लोगों को बचाया है। इस घटना में फैक्ट्री के एक अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजकोट की ज्वेलरी फैक्ट्री में मुख्य रूप से 12 से 19 साल के बच्चे काम करते थे। फैक्ट्री सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक चलती थी। सभी को वहां कम से कम 10 घंटे काम करना पड़ता था। उन्हें 5,000 रुपये महीने का वेतन दिया जाता था। पुलिस ने बताया कि पूर्व बर्दवान का रहने वाला अजीतमौला अजमतुल्लाह ही फैक्ट्री में उन्हें प्रताड़ित करता था।

गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फैक्ट्री पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान कम से कम 19 लोगों को बचाया गया। बताया जा रहा है कि इनमें बंगाल के नाबालिग भी शामिल हैं। घायलों में कई लोग शामिल हैं। उनके शरीर पर कई चोटें हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें जल्द से जल्द उनके परिजनों के पास भेज दिया जाएगा। इस घटना में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in