मूंगफली समझकर जहरीला फल खाने से 11 बच्चे बीमार

डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की तस्वीर
डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

डायमंड हार्बर: दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां मूंगफली जैसा दिखने वाला जहरीला फल खाने से 11 बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। सभी बच्चों को डॉयमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर मंदिरबाजार थाना अंतर्गत बलदेवपुर गांव में ये बच्चे सड़क किनारे एक खुले मैदान में खेल रहे थे। खेलते समय उनकी नजर पास ही स्थित एक पेड़ पर पड़ी, जिस पर गुच्छों में मूंगफली के आकार के फल लटके हुए थे। बच्चों ने उन्हें मूंगफली समझकर तोड़ लिया और आपस में बांटकर खा लिया। हालांकि, कुछ ही देर बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जहरीला फल खाने के बाद बच्चों को उल्टी, तेज पेट दर्द और सांस लेने में परेशानी होने लगी। एक साथ कई बच्चों की हालत बिगड़ती देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। घबराए परिजन बच्चों को तत्काल मथुरापुर ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देर रात सभी 11 बच्चों को डॉयमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में बच्चों का इलाज चल रहा है। अस्पताल परिसर में बच्चों के परिजन मौजूद हैं और उनकी हालत को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क किनारे कई जगहों पर ऐसे जहरीले पेड़ मौजूद हैं, जिनकी जानकारी आम लोगों, खासकर बच्चों को नहीं होती। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन जहरीले पेड़ों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाए। साथ ही बच्चों और अभिभावकों को ऐसे खतरनाक पौधों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की भी आवश्यकता जताई गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in