

हावड़ा : हावड़ा नवज्योति एवं सर्वकल्याणकारी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चौथी बार भव्य कन्यापूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष लिलुआ स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कुल 1385 कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया। यह आयोजन नवरात्रि के अवसर पर भारतीय संस्कृति एवं नारी शक्ति के सम्मान को समर्पित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की विधिवत पूजा एवं आरती से हुई, जिसके बाद कन्याओं का पूजन शुरू हुआ। परंपरा के अनुसार, कन्याओं के चरण धोकर उन्हें तिलक लगाया गया और उपहार भेंट किए गए। सभी कन्याओं को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल-सेट, ड्राइंग कॉपी, रंग, केक, बिस्कुट, चॉकलेट एवं केला दिया गया। भोजन में पुरी, सब्जी और खीर का विशेष प्रबंध किया गया था।
इस आयोजन को सफल बनाने में कई गणमान्य व्यक्तियों एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें रजनी राम, जोगेश अग्रवाल, अमर नाथ सिंह, योगेश राय, पंकज चतुर्वेदी, मोहित कोठारी, पारस कोठारी, संजीत सिंह, प्रेम शर्मा, डॉ. अरविंद मिश्रा, राजू रंजन पांडे, चंपक गुप्ता, छितेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र शर्मा, सचिन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विकास अग्रवाल सहित अन्य अनेक लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
विशेष सहयोग यतीश कुमार जी का रहा, जिनके मार्गदर्शन और प्रयास से यह आयोजन सुनियोजित और सफल हो सका। इसके साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भी सेवा कार्य में भाग लिया, जिससे यह पुण्य कार्य एक जनभागीदारी का पर्व बन गया।