

कोलकाता : रवीन्द्रनगर थाना क्षेत्र के टीजी रोड स्थित भगाड़ मैदान इलाके में गुरुवार को बस्ती में लगी भीषण आग में कम से कम 100 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। क्रिसमस की शाम कई परिवारों के सिर से छत छिन गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इलाका अत्यंत घना होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, पहाड़पुर इलाका छोटी-छोटी झोपड़ियों से भरा हुआ है। गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे झोपड़ियों के पास स्थित कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। वहां मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। कुछ ही पलों में कम से कम 100 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग लगने की खबर पाकर सबसे पहले दमकल विभाग की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। लेकिन आग के लगातार फैलने के कारण बाद में और दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा। घनी आबादी और संकरी गलियों की वजह से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। झोपड़ियों के जलने के अलावा और कितना नुकसान हुआ है, इसका भी आकलन नहीं हो सका है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कुछ इलाकों में अब भी पॉकिट फायर मौजूद हैं। क्रिसमस के दिन घर जल जाने से प्रभावित परिवारों में हाहाकार मचा हुआ है। साल के अंत में सब कुछ खो देने के बाद आगे जीवन कैसे चलेगा, इसी चिंता में लोग डूबे हैं। पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन से मदद मिले तभी वे दोबारा अपनी जिंदगी को संवार पाएंगे। इस घटना से आसपास के लोग भी दहशत में हैं। कुछ स्थानीय निवासियों ने आग के पीछे साजिश की आशंका भी जताई है। प्रशासन की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।