दिवाली पर महानगर में 10 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

22 टाटा सूमो, 126 ऑटो के जरिए होगी टहलदारी
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : काली पूजा और दिवाली के मौके पर कोलकाता पुलिस ने अवैध पटाखों और स्काई लैंटर्न पर रोक लगाने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए कि निषिद्ध पटाखों, ध्वनि प्रदूषण और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही, पटाखे जलाने की दो घंटे की समय सीमा का भी पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। लालबाजार सूत्रों के अनुसार काली पूजा और दिवाली पर शहर में 10 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम

त्योहारी रातों में 22 टाटा सूमो और छोटे वाहन शहर में गश्त करेंगे। प्रत्येक वाहन में एक सब-इंस्पेक्टर या सार्जेंट, एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। गलियों और मोहल्लों में निगरानी के लिए 126 ऑटो तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक ऑटो में दो कॉन्स्टेबल और एक वायरलेस सेट होगा। अवैध पटाखे जलने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

चौबीसों घंटे निगरानी

महानगर के विभिन्न इलाकों में 62 पीसीआर वैन दो शिफ्टों में 24 घंटे गश्त करेंगे। 16 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड और 9 डिविजनों के लिए 18 विशेष स्क्वाड तैनात रहेंगे। 30 पीसीआरएम वाहन सड़कों पर नजर रखेंगे। शहर के प्रमुख रास्तों और संवेदनशील इलाकों में 250 से अधिक पिकेट्स लगाए जाएंगे।

वॉच टावर से कड़ी निगरानी

शहर में 27 वॉच टावर स्थापित होंगे, जिनका इस्तेमाल 6 बहुमंजिली इमारतों की छतों को निगरानी के लिए किया जाएगा। प्रत्येक टावर पर दो गुप्तचर अधिकारी दूरबीन से नजर रखेंगे। सुरक्षा के लिए 13 त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और 6 अतिरिक्त क्यूआरटी तैयार रहेंगे। दमकल वाहनों के लिए 11 एस्कॉर्ट वाहन तैनात होंगे। आम लोगों की सुरक्षा के लिए 10 एम्बुलेंस और 14 ट्रॉमा केयर एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी।

पुलिस की कार्रवाई और उपलब्धियां

पिछले 8 दिनों में 4142 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं। 35 मामले दर्ज किए गए और 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस विभिन्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बैठकें कर रही है, ताकि लोग सुप्रीम कोर्ट के नियमों और पटाखों से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in