
कोलकाता : जाली दस्तावेज और फर्जी कंपनी के माध्यम से एक निजी बैंक से लोन लेकर करोड़ों की ठगी के आरोप में लालबाजार की बैंक फ्रॉड शाखा ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम अब्दुल समद मियां, शुभंकर बाग और विकास चौधरी हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष नवंबर में हेयर स्ट्रीट थाना में बैंक अधिकारियों ने घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार अभियुक्त ने एक नकली कंपनी के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे निजी बैंक से लोन लिया और फिर उस रकम को विभिन्न म्यूल अकाउंट्स के जरिए निकाल लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह ने करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक की रकम अलग-अलग बैंक खातों में स्थानांतरित की थी। जांच के सिलसिले में डीडी की टीम ने हाजरा और उत्तर 24 परगना जिला में तलाशी अभियान चलाकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त विकास चौधरी इन फर्जी खातों का संचालन करता था। बुधवार को तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 5 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।