1 करोड़ के याबा टैबलेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बंगाल एसटीएफ ने कूचविहार में पकड़ा
1 करोड़ के याबा टैबलेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Published on

कोलकाता : 1 करोड़ रुपये के याबा टैबलेट की तस्करी करने के आरोप अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को बंगाल एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर कूचविहार कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। अभियुक्तों के मो.सनीयाई और मो.रफीजुद्दीन है। दोनों मणिपुर के थौबल के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से 5 किलो याबा टैबलेट जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार बगाल एसटीएफ के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली ती कि कुछ लोग असम के नंबर प्लेट वाली ट्रक में ईंट की आड़ याबा टैबलेट की तस्करी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कूचविहार के स्टेशन चौपाटी मोड़ पर एक ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर अंदर से याबा टैबलेट जब्त किया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in