महाशिवरात्रि में लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद, भूतनाथ मंदिर में रहेगी विशेष व्यवस्था

40 सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में श्रद्धालु करेंगे बाबा भूतनाथ के दर्शन, पुलिस, केएमसी और मंदिर कमेटी की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :
महाशिवरात्रि में महज दो दिन शेष बचा है और इससे पहले मन्दिरों तथा अन्य जगहों पर होने वाले विविध आयोजनों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। महानगर समेत प्रदेश भर में शिवालयों में भोलानाथ के जयकारे समेत विविध आयोजन होंगे। वहीं आयोजक भी तैयार है। नीमतल्ला घाट स्ट्रीट स्थित भूतनाथ मन्दिर के एक पुजारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में शिव भक्तों के आने का अनुमान है। पुजारी में मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके तथा किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए सारी व्यवस्था की जा रही है। दर्शन करने आने वाले भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए कतार की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि मन्दिर के बाहर इसकी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा सजावट का कार्य भी चल रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रत्येक वर्ष के भांति इस दिन दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था
महाशिवरात्रि के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से मंदिर के बाहर बांस के ढांचे बनाए गए है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ढांचे होंगे ताकी धक्का-मुक्की के दौरान महिलाओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा मंदिर के निकट घाटों की साफ-सफाई भी जारी है ताकि घाटों में जल लेने जाने के दौरान लोगों को कचरों को पार कर ना जाना पड़े। साथ ही पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।

घाटों की सफाई कराते निगम कर्मी
घाटों की सफाई कराते निगम कर्मी

क्या कहना है पार्षद का
महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर स्थानीय पार्षद विजय उपाध्याय ने बताया कि हमें प्रतीत हो रहा है कि इस वर्ष की भीड़ हर साल के मुकाबले कही ज्यादा होगी। इसीलिए पुलिस, नगर निगम और मंदिर कमेटी की बैठक में अतिरिक्त भीड़ को लेकर विशेष व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। समय-समय पर पब्लिक टॉयलेटों की सफाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी रात 12 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी।

'महाकुंभ की घटनाओं से ली गई सीख'
मंदिर कमेटी के प्राशसनिक अधिकारी महेश ठाकुर ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित की गई है। हर साल के मुकाबले इस साल ज्यादा भीड़ होने की आशंका है। पार्षद की अध्यक्षता में स्थानीय पुलिस स्टेशनों के पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई थी जहां सभी मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई थी। इस बार बाबा भूतनाथ के मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल से लेकर सभी जरूरी सुविधाएं होगीं। उन्होंने बताया कि मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश ठाकुर की अध्यक्षता में 4 प्रहर की पूजा, बाबा का श्रृंगार और भोग सहित पूजा-अर्चना संपन्न होगी। साथ ही इस बार लाइव दर्शन की भी व्यवस्था होगी।

क्या-क्या जरूरी व्यवस्था होंगी
-
78 सिविल डिफेंस के अधिकारी मौजूद होंगे जो 4 शिफ्त में तैनात होंगे। साथ ही मॉनिटरिंग बोट व कैशुअल सर्विसेस मौजूद होंगे
- एंबुलेंस व मेडिकल सेवा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
- करीब 40 सीसीटीवी कैमेरा से 24 घंटे रहेगी निगरानी
- सीईएससी द्वारा पावर बैकअप की व्यवस्था
- मंदिर से लेकर बड़ाबाजार स्टेशन तक 300 गार्डरेल मौजूद होंगे
- 25 से 27 फरवरी तक कपूर की आरती की नहीं रहेगी अनुमति

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in