कोलकाता एयरपोर्ट का विस्तार : पुराना टर्मिनल होगा ध्वस्त, नया यू-आकार का टर्मिनल बनेगा

कोलकाता एयरपोर्ट का विस्तार : पुराना टर्मिनल होगा ध्वस्त, नया यू-आकार का टर्मिनल बनेगा
Published on

एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल को बनाने के लिए हो रही तैयारियां, शुरू किया गया दीवार बनाने का काम

नये साल पर नयी खुशखबरी
नेहा सिंह  
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट के पुराने घरेलू टर्मिनल को ध्वस्त करने के लिए उसकी जगह एक दीवार का निर्माण शुरू हो गया है। इस दीवार का उद्देश्य पुराने टर्मिनल को एयरपोर्ट के परिचालन क्षेत्र से अलग करना है। पुराने टर्मिनल की जगह पर नया यात्री टर्मिनल बनाया जाएगा। एयरपोर्ट की क्षमता को वर्तमान के 2.6 करोड़ यात्रियों से बढ़ाकर 4.5 करोड़ यात्रियों तक करने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत यह पहला ठोस कदम है। मौजूदा टर्मिनल में किए जा रहे बदलावों से 20 लाख यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता जोड़ी जाएगी, जबकि नए यू-आकार के टर्मिनल के बनने से 1.7 करोड़ यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता जुड़ जाएगी।
सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, दीवार निर्माण से निर्माण क्षेत्र और परिचालन क्षेत्र को अलग करने में मदद मिलेगी, जिससे विमान, उपकरण और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सामान्य तौर पर निर्माण स्थलों को लोहे की रडों से घेरा जाता है, लेकिन यहां सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईंट और कंक्रीट की दीवार बनाई जा रही है।
पुराने टर्मिनल का ध्वस्तीकरण
पुराने घरेलू टर्मिनल को अगले साल ध्वस्त किया जाएगा। इसका निर्माण 1995 में हुआ था और इसकी क्षमता 50 लाख यात्रियों की थी, इसके बाद नए टर्मिनल के डिजाइन को अंतिम रूप देकर निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।
नए टर्मिनल का डिजाइन
नया यू-आकार का टर्मिनल तीन भागों में होगा। पुराने टर्मिनल के पार्किंग स्थल की जगह बने आयताकार हिस्से में चेक-इन काउंटर, सुरक्षा जांच पोर्टल और बैगेज हैंडलिंग की व्यवस्था होगी। इसके दोनों किनारों से दो शाखाएं परिचालन क्षेत्र में फैलेंगी, जहां बोर्डिंग गेट और 12 एरोब्रिज होंगे।
एयरपोर्ट की भविष्य की योजना
कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक प्रबत रंजन बेउरिया ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगले छह वर्षों में इस विस्तार को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि कोलकाता पूर्वी और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए एक हब के रूप में उभर सके। इसके लिए अब बाहर से घेरने का काम शुरू किया गया है।
4000 स्क्वायर मीटर क्षेत्र बढ़ेगा
कोलकाता एयरपोर्ट पर विस्तारीकरण का काम जारी है। इसके पूरे होने पर यह किसी भी प्राइवेट एयरपोर्ट को सुविधाओं के मामले में टक्कर दे सकेगा। अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल से सटे 4000 स्क्वायर मीटर इलाके को टर्मिनल में जाेड़ा ​जाएगा। इसमें इमिग्रेशन, अराइवल तथा डिपार्चर इलाके को इधर नये क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसमें एक चेक इन पोर्टल भी रखा जाएगा। वहीं घरेलू टर्मिनल इलाके का भी विस्तार किया जाएगा। इस इलाके में सिक्यूरिटी होल्ड इन एरिया को बढ़ाया जाएगा। सूत्रों की माने तो इस काम को जुलाई-अगस्त से शुरू होना था लेकिन कोविड से उबरने के बाद भी यात्रियों की संख्या में अधिक वृद्धि नहीं होने के कारण इस परियोजना में भी डिले किया गया। अब इस पर काम शुरू हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in