चाकू घोंपकर की पत्नी की हत्या, ससुराल वालों ने पीट पीटकर पति को उतारा मौत के घाट

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में हुई
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि व्यक्ति के ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया। यह घटना बुधवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में हुई, जब पारिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई और पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छोटेलाल हंसदा और उसकी 25 वर्षीय पत्नी मीना मुर्मू के रूप में की गयी है।

सदर उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीतवाहन उरांव ने बताया कि हंसदा की करीब आठ साल पहले मीना से शादी हुई थी। उरांव ने बताया, मीना हाल में अपने माता-पिता के घर में रह रही थी। उसका पति उसे वापस घर ले जाने के लिए अपने ससुराल आया था। उनकी बुधवार देर रात किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और छोटेलाल ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

घटना के बाद हंसदा ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन मीना के परिवार के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। एसडीपीओ ने कहा, उसकी पिटाई की गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in